एसबीआई ने बासेल-3 बांडों से जुटाए 7 हजार करोड़ रुपये
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बासेल-3 नियमों के अनुरूप बांड जारी कर 7 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि पूंजी जुटाने पर बनी निदेशकों की एक समिति ने 21 सितंबर, 2020 की बैठक में 70 हजार बासेल-3 बांड आवंटित करने की अनुमति दे दी। इन गैर-परिवर्तनीय, विमोच्य, डिबेंचर की प्रकृति के बांड के जरिये 7 हजार करोड़ रुपये जुटाए गए। इन बांड का आवंटन 21 सितंबर को हो गया। बैंक ने कहा कि 10 लाख रुपये अंकित मूल्य (प्रत्येक) के इन बांड पर 10 साल तक सालाना 6.24 प्रतिशत की कूपन दर का देय होगी।
-
Leave A Comment