ईईएसएल ने रजत सूद को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
नयी दिल्ली। बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) ने बुधवार को रजत सूद को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किये जाने की घोषणा की। ईईएसएल की विज्ञप्ति के अनुसार सूद अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे निदेशक (वाणिज्यिक) एस गोपाल की जगह लेंगे। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से अमल में आ गयी है। सूद के ऊर्जा क्षेत्र में काम करने का 29 साल का अनुभव है। उनके कार्यों की सूची में ऊर्जा क्षेत्र में पुनर्गठन, व्यापार रणनीति और अधिग्रहण शामिल हैं। ईईएसएल से जुड़ने से पहले, सूद स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन लि. में कार्यकारी उपाध्यक्ष थे। वह सीमेंस आईटी सोल्यूशंस (एसआईएसएल) और पीडब्ल्यूसी में भी शीर्ष पदों पर काम कर चुके हैं। अपनी नियुक्ति के बारे में उन्होंने कहा, ईईएसएल एक नया और गतिशील संगठन है और मैं देश में ऊर्जा दक्षता में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का प्रशंसक रहा हूं।
Leave A Comment