कमजोर मांग से सोना, चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
नई दिल्ली। हाजिर मांग कमजोर पडऩे के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदे को कम किया जिससे वायदा बाजार में सोना गुरुवार को 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49 हजार 428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 80 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49 हजार 428 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 6 हजार 936 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सोना के दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 68 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49 हजार 482 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 11 हजार 780 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं, न्यूयार्क में सोने का भाव 0.57 प्रतिशत गिरकर 1,857.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।
वहीं कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में चांदी की कीमत गुरुवार को 1,536 रुपये टूटकर 56 हजार 952 रुपये किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 1,536 रुपये यानी 2.63 प्रतिशत टूटकर 56 हजार 952 रुपये किलो रह गयी। इसमें 15 हजार 822 लॉट के लिये कारोबार हुआ। उधर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 3.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.24 डॉलर प्रति औंस रह गई।
Leave A Comment