कमजोर मांग से सोना और चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट
नई दिल्ली। कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोना बुधवार को 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50 हजार 380 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एमसीएक्स में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 301 रुपये यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 70 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सोना के दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 352 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50 हजार 300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 15 हजार 194 लॉट के लिये कारोबार हुआ। न्यूयार्क में सोने का भाव 0.60 प्रतिशत घटकर 1,891.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।
इसी तरह कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में चांदी की कीमत बुधवार को 1,486 रुपये की गिरावट ोके साथ 60 हजार 980 रुपये किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 1,486 रुपये यानी 2.38 प्रतिशत की हानि के साथ 60 हजार 980 रुपये किलो रह गयी। इसमें 16,208 लॉट के लिये कारोबार हुआ। न्यूयार्क में चांदी की कीमत 2.03 प्रतिशत की हानि दर्शाती 23.95 डॉलर प्रति औंस बोली जा रही थी।
----
Leave A Comment