वघेला ने ट्राई के चेयरमैन का पदभार संभाला
नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवनियुक्त चेयरमैन पी डी वघेला ने गुरुवार को दूरसंचार क्षेत्र के नियामक के प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया। वघेला की नियुक्ति तीन साल या 65 साल की उम्र तक के लिये की गयी है। उनकी नियुक्ति की घोषणा इस सप्ताह की शुरूआत में की गयी थी। उन्होंने आर एस शर्मा का स्थान लिया जिन्होंने बुधवार को अपना कार्यकाल पूरा किया। गुजरात कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी वघेला इससे पहले औषधि विभाग में सचिव थे।
Leave A Comment