ऐपल ला रहा है अनोखा आईफोन, छोटे-मोटे स्क्रैच और डेंट खुद से रिपेयर कर लेगी स्क्रीन!
नई दिल्ली। आईफोन के मामले में ऐपल का जवाब नहीं है। मंहगे होने के बाद भी ऐपल के फोन लोगों की खास पसंद बने हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार ऐपल एक अनोखा आईफोन लाने की तैयारी में है। ऐपल ने खास फोल्डेबल आईफोन का पेटेंट फाइल किया है। रिपोर्ट के अनुसार इस आईफोन की स्क्रीन छोटे-मोटे स्क्रैच और डेंट को खुद से रिपेयर कर लेगी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में सैमसंग का डिस्प्ले दे सकती है। इसे सेल्फ हिलिंग फोन नाम दिया गया है।
ऐपल इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐपल ने हाल में इस खास ऑटोमैटिक डिस्प्ले रिपेयर टेक्नॉलजी वाले फोल्डेबल आईफोन का पेटेंट फाइल किया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस टेक्नॉलजी की मदद से ऐपल के इस फोल्डेबल आईफोन का डिस्प्ले नॉर्मल वियर ऐंड टियर के साथ ही स्क्रैच और डेंट को भी खुद से ठीक कर लेगा। पिछली रिपोट्र्स की मानें तो कंपनी ने इस फोल्डेबल फोन को खास तरह से डिजाइन किया है। यह दो डिस्प्ले वाले होने के बावजूद खुलने पर एक सिंगल स्क्रीन वाला फोन की तरह ही नजर आएगा।
कंपनी इसे अपने फोल्डेबल फोन्स के फस्र्ट जेनरेशन के साथ नहीं लॉन्च करेगी। ऐपल के फोल्डेबल आईफोन की करें तो कंपनी इसे अगले साल लॉन्च कर सकती है, क्योंकि तब तक इसे पेटेंट मिल जाएगा।
--------
Leave A Comment