नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र का कारोबार 28 अक्टूबर से पुन: शुरू होने का अनुमान
नयी दिल्ली। बिजली कारोबार बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) और पावर एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (पीएक्सआईएल) ने नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र (आरईसी) का कारोबार तीन महीने बंद रहने के बाद 28 अक्टूबर से फिर से शुरू होने की उम्मीद व्यक्त की है। विद्युत के लिये अपीलीय न्यायाधिकरण (एपीटीईएल) ने आरईसी के मूल्य निर्धारण पर सुनवाई पूरी कर ली है। इसी कारण कारोबार पुन: शुरू होने की उम्मीद जगी है। आईएक्स और पीएक्सआईएल पर हर महीने के आखिरी बुधवार को आरईसी का कारोबार होता है।
एपीटीईएल ने केंद्रीय विद्युत नियामकीय आयोग (सीईआरसी) के द्वारा हरित प्रमाणपत्रों की न्यूनतम तथा अधिकतम कीमत तय किये जाने से संबंधित मुद्दे पर तीन अलग-अलग याचिकाओं की सुनवाई करते हुए इस साल जुलाई में चार सप्ताह तक आरईसी का कारोबार स्थगित करने का निर्णय लिया था। इसके बाद से आरईसी का कारोबार बंद है। पीएक्साआईएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्राभजीत कुमार सरकार ने इस बारे में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘एपीटीईएल ने इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली है और फैसले को सुरक्षित रखा है। हम उम्मीद करते हैं कि एपीटीईएल शीघ्र ही अपना फैसला सुनायेगा ताकि बिना किसी अतिरिक्त देरी के इस महीने 28 अक्टूबर से हरित प्रमाणपत्रों का कारोबार शुरू हो सके।'' एपीटीईएल के पोर्टल पर उपलब्ध ताजी जानकारी के अनुसार, तीनों याचिकाओं पर दलीलों को सुना जा चुका है और फैसले को अभी सुरक्षित रखा गया है। पोर्टल पर यह भी कहा गया है फैसले की घोषणा किये जाने तक अंतरिम आदेश प्रभावी रहेगा।
Leave A Comment