बैंक ऑफ बड़ौदा की आवास, कार ऋण के लिए त्यौहारी पेशकश
मुंबई। त्यौहारों के मौसम को देखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने आवास और कार ऋण के लिए ऑफर की पेशकश की है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि वह 'बड़ौदा आवास ऋण और बड़ौदा कार ऋण की मौजूदा ब्याज दरों पर 0.25 प्रतिशत की छूट उपलब्ध कराएगा। बैंक के प्रमुख और महाप्रबंधक (रेहन और अन्य परिसंपत्तियां) एच. टी. सोलंकी ने कहा, इस त्यौहारी पेशकश के साथ हम अपने मौजूदा ग्राहकों और नए ग्राहकों को त्यौहारी मौसम की सौगात देना चाहते हैं। ग्राहक इन ऑफर का लाभ कार ऋण या अपने आवास ऋण को बैंक में स्थानांतरित करने पर उठा सकते हैं। उन्हें कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा और कोई प्रक्रिया शुल्क भी नहीं देना होगा।
Leave A Comment