छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश में स्टेट बैंक ने खोली 16 नई शाखाएं
भोपाल। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के भोपाल मंडल ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 16 नई शाखाएं खोली हैं। इस प्रकार अब मंडल में एसबीआई बैंक शाखाओं की कुल संख्या बढ़कर 1521 हो गई है।
एसबीआई के प्रबंध निदेशक (खुदरा एवं डिजिटल बैंकिंग) चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने बुधवार को इन 16 नई शाखाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस अवसर पर भोपाल मंडल से मुख्य महाप्रबंधक, राम मोहन राव अमरा और राजीव कुमार सक्सेना, गीता त्रिपाठी और संदीप कुमार दत्ता (सभी महाप्रबंधक) भी उपस्थित थे। जिन 16 शाखाओं का आज उद्घाटन किया गया, उसमें से 6 शाखाएं छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई) से जुड़ी हैं जो प्राथमिक रुप से एसएमई व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करेंगी। इसके साथ ही अब भोपाल मंडल में एसएमई शाखाओं की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। इन 16 नई शाखाओं में से 3 शाखाएँ ग्रामीण क्षेत्र, 5 अर्ध-शहरी क्षेत्र, 5 शहरी क्षेत्र और 3 मेट्रो क्षेत्र में खोली गयी हैं। कार्यक्रम के दौरान सेट्टी ने 16 नई शाखाओं के सभी शाखा प्रबंधकों को बधाई देते हुए ग्राहकों की अपेक्षानुरुप उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने शाखा प्रबंधकों से एसबीआई के डिजिटल उत्पादों जैसे योनो, इंटरनेट बैंकिंग, आदि के प्रचार- प्रसार हेतु भी अपील की।
-----
Leave A Comment