रिजर्व बैंक ने द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की; प्रमुख ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख ब्याज दरों को बरकरार रखा है। रिजर्व बैंक ने आज मुम्बई में अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की। रिवर्स रेपो दर पहले की तरह 3.35 प्रतिशत और रेपो दर 4 प्रतिशत पर बरकरार रहेगी।
मौद्रिक नीति समिति ने कम से कम चालू वित्त वर्ष और अगले वर्ष तक आवश्यकतानुसार यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया है क्योंकि भारतीय अर्थव्यव्सथा कोविड महामारी से लड़ाई के निर्णायक दौर में प्रवेश कर रही है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बड़ी घोषणा करते हुए प्रस्ताव किया कि दिसम्बर 2020 से आईटीजीएस के ज़रिये पैसे के अंतरण की सुविधा रात-दिन उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक तरलता और आसान वित्तीय शर्तों के लिए बाज़ार प्रतिभागियों को आश्वस्त करने के उद्देश्य से सभी आवश्?यक उपाय करने के लिए तैयार है।
ऋण-से-मूल्य अनुपात से जुड़े नए आवास ऋण का जोखिम और सभी नए आवास ऋण के लिए औचित्यपूर्ण जोखिम की सुविधा 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगी। रिजर्व बैंक ने सभी एनबीएफसी और, एचएफसी के लिए संयुक्त ऋण की योजना आगे जारी रखने का फैसला किया है। बैंक ने कहा है कि सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक सकारात्मक दौर में प्रवेश करने की संभावना है।
Leave A Comment