लगातार गिरने के बाद संभला सोना और चांदी, जानें ताजा भाव
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई है। आज लगातार सातवें दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 236 रुपये की तेजी के साथ 51 हजार 558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज ने यह जानकारी देते हुये कहा कि इससे पिछले दिन के कारोबार मे सोना 51 हजार 322 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 376 रुपये की तेजी के साथ 62 हजार 775 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो कीमत पिछले कारोबारी सत्र में 62 हजार 399 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।
एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण दिल्ली हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने में 236 रुपये की तेजी रही। श्री पटेल ने कहा कि अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अनिश्चितता तथा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ी चिंताओं से डॉलर के कमजोर होने के कारण सोना मजबूत हुआ है।
इंटरनैशनल मार्केट में सोना में तेजी देखी जा रही है। दिसंबर डिलिवरी वाला सोना इस समय 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 1921 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है। चांदी में भी तेजी देखी जा रही है। दिसंबर डिलिवरी चांदी इस समय 2.73 फीसदी की तेजी के साथ 24.52 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रही है।
ट्रेड विशेषज्ञों के अनुसार सोने में गिरावट की एक बड़ी वजह है पिछले 2 महीनों में रुपये में आई मजबूती। अभी रुपये 73-74 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो चुका है, जो कुछ महीने पहले 76-77 रुपये प्रति डॉलर तक कमजोर हो गया था। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे बढ़कर 73.16 रुपये (अस्थायी दर) प्रति डालर पर बंद हुआ। अगर फिर से डॉलर मजबूत होता है तो सोने में लॉन्ग टर्म में फिर से मजबूती देखने को मिलेगी और डॉलर का फिर से मजबूत होना लगभग तय ही है। यानी सोना अगले साल तक 60-70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
----
Leave A Comment