गूगल ने प्ले स्टोर से 240 से ज्यादा ऐप ब्लॉक किए, आप भी जल्द डिलीट कर लें ....
नई दिल्ली। गूगल ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाते हुए प्ले स्टोर से 240 से ज्यादा मोबाइल ऐप्स ब्लॉक कर दिए हैं। ये सभी ऐप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर चलते हैं।
ऐसी स्थिति में आप भी यदि ऐंड्रॉयड फोन में ये ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे डिलिट कर दें, ताकि स्मार्टफोन के साथ ही आप भी हर तरह से सुरक्षित रह सकें।
दरअसल ये ऐप यूजर्स को गैरजरूरी विज्ञापन दिखा रहे थे जो गूगल के नियमों के खिलाफ है। लिहाजा गूगल की सुरक्षा टीम ने बड़ा कदम उठाते हुए इन ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है। इनमें ज्यादातर ऐप ग्रुप RAINBOWMIX के हैं जिनमें पुराने गेम्स हैं। एक अनुमान के अनुसार इन ऐप्स के हर दिन के यूजर 1.4 करोड़ पहुंच गई थी। ये ऐप्स 1.5 लोगों तक तरह-तरह के विज्ञापन पहुंचा रहे थे। इन ऐप्स के मोबाइल में रहने से उसकी स्पीड कम हो रही थी और यूजर्स को परेशानी उठानी पड़ती थी।
गूगल ने यूजर को अगाह कर दिया है कि वे अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन से RAINBOWMIX ग्रुप के ऐप्स जल्द से जल्द डिलीट कर दें। इन खतरनाक ऐप्स की वजह से ही अच्छे और जरूरी मोबाइल ऐप्लिकेशन पर भी इसका प्रभाव पड़ता है।
Leave A Comment