सोना-चांदी में चमक बरकरार, जानिए नई कीमत
मुंबई। त्योहारी सीजन आते ही सोने और चांदी की मांग बढ़ती नजर आ रही है। आज की बात करें तो सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सोना अब तक अपने ऑल टाइम हाई से 6000 रुपये से भी अधिक गिर चुका है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि त्योहारी सीजन में इसमें कुछ मजबूती आ सकती है।
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 136 रुपये मजबूत होकर 50 हजार 381 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 136 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 50 हजार 381 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस अनुबंध में 14 हजार 802 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई। न्यूयार्क में सोना 0.46 प्रतिशत बढ़कर 1,903.40 डालर प्रति औंस हो गया।
हाजिर मांग के कारण चांदी वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार की मजबूत मांग के कारण स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को कारोबारियों अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे चांदी वायदा कीमत 565 रुपये की तेजी के साथ 61 हजार 107 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 565 रुपये यानी 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,107 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 15 हजार 770 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.38 डालर प्रति औंस हो गयी।
सोने में आई है कितनी गिरावट?
पिछले महीने 7 अगस्त को सोने ने वायदा बाजार में अपना उच्चतम स्तर यानी ऑल टाइम हाई छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56 हजार 200 रुपये हो गई थी। वहीं आज सोना 50 हजार 381 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। यानी तब से लेकर अब तक सोने में करीब 6 हजार रुपये की गिरावट आ चुकी है।
Leave A Comment