ब्रेकिंग न्यूज़

अब कार भी उड़ेगी... देखें  क्या होगी कीमत.....
नई दिल्ली। अब जल्द ही उडऩे वाली कार भी देखने को मिलेगी।  जो दुनिया की पहली उडऩे वाली कार होगी। आइये देखें कहां पर यह कार लांच होने जा रही है और क्या होगी इसकी कीमत और अन्य खासियत। 
यह दुनिया की पहली ऐसी कार होगी जो सड़क के साथ-साथ हवा में भी उड़ेगी। यह कार बहुत जल्द नीदरलैंड में नजर आएगी। फिलहाल इसका अभी ट्रायल चल रहा है खासकर सुरक्षात्कम दृष्टिकोण से ऐसी कार की हर तरह से जांच पुख्ता होने के बाद ही इसे बाजार में उतारा जाएगा। कल्पना कीजिए कि जब ट्रैफिक में फंसी कोई कार  अचानक हवा में उडऩे लगे और ट्रैफिक की बोरिंग भीड़ को चंद मिनटों में पार कर चली जाए। पर यही सब एक साथ हो तो आकाश में कार ही कार दिखाई देंगी और यकीनन ट्रैफिक के नियमों में बदलाव करना जरूरी हो जाएगा। खैर हम बात करें उडऩे वाली कार की, जिसकी  शुरुआत यूरोप से होने जा रही है। लिबर्टी की  PAL-V एक डच कंपनी है और उसने ही यह कार तैयार की है। यूरोप में इस कार को उतारने की मंजूरी मिल गई है और उसकी सेवा नीदरलैंड में सबसे पहले शुरू होगी। 
क्या है खासियत
 इस कार की सड़क पर अधिकतम स्पीड 99 माइल्स (करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड) प्रति घंटे है। हवा में उडऩे पर यह 112 माइल्स प्रति घंटे (180 किलोमीटर प्रति घंटे) तक की स्पीड पकड़ लेती है।   एक माइल का मतलब 1.6 किलोमीटर होता है। ड्राइविंग मोड से फ्लाइंग मोड में आने में इसे करीब 10 मिनट का वक्त लगेगा।  इतना ही समय इसे फ्लाइंग मोड से ड्राइविंग मोड में आने में लगता है। खास बात ये है कि इस कार पर 264 किलोग्राम तक वजन लोड किया जा सकता है।
  क्या होगी कीमत
PAL-V flying cars  की लिबर्टी लिमिटेड एडिशन की पहली गाड़ी क्कद्बशठ्ठद्गद्गह्म् के नाम से लांच की जाएगी। बिना टैक्स के इसकी कीमत करीब 4.46 करोड़ रुपये होगी और इसमें केवल दो ही लोग बैठ सकेंगे।. 
लेना होगा फ्लाइंग लाइसेंस
 इस कार को चलाने के लिए दो लाइसेंस की जरूरत होगी।  कार मालिक के पास सड़कों पर वाहन चलाने का  लाइसेंस होने के साथ-साथ फ्लाइंग लाइसेंस भी जरूरी हो जाएगा। 
हाल ही में  PAL-V    ने  गुजरात सरकार के साथ एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। संभावना है कि आने वाले दिनों में इस कार का निर्माण भारत में भी हो। माना जा रहा है कि 2021 तक भारत में ये कारें बननी शुरू हो जाएंगी। 
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english