भारतीय स्टेट बैंक, लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज ने समझौता ज्ञापन पर किये हस्ताक्षर
मुंबई। देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। यह समझौता दीर्घकालीन सहयोग व्यवस्था स्थापित करने और पर्यावरण संबंधी, सामाजिक और कंपनी संचालन (ईएसजी) तथा हरित वित्त को बढ़ावा देने के लिये है। इस एमओयू के जरिये लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज ईएसजी केंद्रित कोष और बांड के संदर्भ में निर्गमकर्ता, संपत्ति प्रबंधकों और निवेशकों के लिये एक सतत परिवेश सृजित करेगा। इस बारे में एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि बैंक ने अपने कामकाज के केंद्र में सतत विकास को रखा है। उन्होंने कहा कि बैंक के लिये सतत और व्यापार जवाबदेही नीति लायी गयी है और ग्रीन बांड बाजार से अबतक 80 करोड़ डॉलर जुटाया गया है। ग्रीन बांड से आशय जुटायी गयी राशि का उपयोग पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं में करने से है।
Leave A Comment