भारतीय स्टेट बैंक में इन पदों पर निकली नौकरी... सालाना 45 लाख रुपए तक तनख्वाह
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (SO) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है जो उम्मीदवार बैंक में मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, एग्जीक्यूटिव, रिलेशनशिप मैनेजर, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, सेंट्रल रिसर्च टीम के रूप में सेवा करना चाहते हैं। स्टेट बैंक द्वारा sbi.co.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। योग्य उम्मीदवार 18 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कुल 606 रिक्तियां एसबीआई एससीओ भर्ती 2021 के माध्यम से भरी जाएंगी।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
1. ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 28 सितंबर 2021
2. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 18 अक्टूबर 2021
एसबीआई एसओ रिक्ति विवरण:
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर - 616
रिलेशनशिप मैनेजर - 314
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) - 20
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव - 217
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर - 12
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) - 2
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) - 2
मैनेजर मार्केटिंग) - 12
डिप्टी मैनेजर (विपणन) - 26
एग्जीक्यूटिव (दस्तावेज़ संरक्षण-अभिलेखागार) - 1
एसबीआई एसओ वेतन:
रिलेशनशिप मैनेजर - रु. 6-15 लाख
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड)- रु. 10-28 लाख
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव - रु. 2-3 लाख
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर - रु. 12-18 लाख
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) - रु. 25-45 लाख
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) - रु. 7-10 लाख
मैनेजर (मार्केटिंग) - रु. 63840-1990/5-73790-2220/2-78230
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) - रु. 48170-1740/1-49910-1990/10-69810
एग्जीक्यूटिव (दस्तावेज़ संरक्षण-अभिलेखागार) - रु. 8-12 लाख
एसबीआई एसओ पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
रिलेशनशिप मैनेजर - सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक के साथ न्यूनतम 3 वर्षों का पोस्ट-क्वालिफिकेशन अनुभव.
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) - सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक एवं न्यूनतम 8 वर्षों का योग्यता के बाद का अनुभव होना आवश्यक है.
आयु सीमा:
रिलेशनशिप मैनेजर - 23 से 35 वर्ष
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) - 28 से 40 वर्ष
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव - 20 से 35 वर्ष
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर - 28 से 40 वर्ष
सेंट्रल रिसर्च टीम (उत्पाद लीड) - 30 से 45 वर्ष
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) - 25 से 35 वर्ष
मैनेजर (मार्केटिंग) - 40 वर्ष
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) - 35 वर्ष
एग्जीक्यूटिव (दस्तावेज़ संरक्षण-अभिलेखागार) - 30 वर्ष
एसबीआई एसओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन बैंक की वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर किया जा सकता है,
Leave A Comment