ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ वन विभाग में  फॉरेस्ट गार्ड के 291 रिक्त पदों पर होगी भर्ती... ऐसे करें आवेदन
 रायपुर।  छत्तीसगढ़ वन विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी  है। ऑनलाइन आवेदन  31 दिसंबर 2021 तक जमा किए जा सकते हैं। 
 छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2021  विवरण:
-फॉरेस्ट गार्ड- 291 पद
 शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
 आयु सीमा:
20 से 26 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट होगी।
 छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2021 चयन मानदंड:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पीएसटी/पीईटी के लिए किया जाएगा।
वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cgforest.com पर 12 दिसम्बर दोपहर 12 बजे से 31 दिसम्बर रात 11.59 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा।
वन रक्षक पदों की भर्ती वन मंडलों के अनुसार होगी। वन मंडलाधिकारी को भर्ती का नोडल अधिकारी बनाया गया है। बस्तर संभाग के जिलों बस्तर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर और सरगुजा संभाग के जिलों सरगुजा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और मनेंद्रगढ़ के अलावा कोरबा जिले में भर्ती के लिए उन जिलों के स्थानीय निवासी ही आवेदन कर पाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है।
अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट हाेगी। वहीं महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 10 साल की छूट का प्रावधान है। राज्य के खेल पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार पाने वालों को भी आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान किया गया है।
लिखित परीक्षा से पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी
आवेदन की जांच के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक नापजोख के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसके लिए तारीख और परीक्षा स्थल की सूचना वन विभाग की वेबसाइट के जरिये दी जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंकों की हाेगी। इसमें 200 मीटर की दौड़ 25 अंक, 800 मीटर दौड़ 25 अंक, लंबी कूद 25 अंक और गोला फेंक 25 अंकों का होना है। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को कम से कम 60% अंक और रिजर्व कैटगरी के लोगों के लिए 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी
शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर वर्गवार प्रावीण्य सूची बनेगी। इसमें विज्ञापन में दिए गए पदों से 15 गुना उम्मीदवारों को शामिल किया जाना है। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसके लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि परीक्षण, विश्लेषण क्षमता और अंक गणित से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होने हैं।
लिखित परीक्षा पास की तो पैदल चाल की एक और प्रतियोगिता
लिखित परीक्षा की मेरिट सूची में शामिल लोगों को एक और परीक्षा से गुजरना होगा। यह पैदल चाल की एक प्रतियोगिता होगी। पुरुषों को 4 घंटे में 25 किमी चलना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों को इन्हीं 4 घंटों में 14 किलोमीटर दूरी पैदल ही तय करनी होगी। इस परीक्षा के लिए कोई अंक निर्धारित नहीं है। इतना जरूर है कि 4 घंटे में दी गई दूरी तक नहीं चल पाए लोग नौकरी के पात्र नहीं होंगे।
छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड पीएसटी/पीईटी
एसटी उम्मीदवारों के लिए:
ऊंचाई (पुरुष): 152 सेमी
ऊंचाई (महिला): 145 सेमी
अन्य वर्ग के लिए:
ऊंचाई (पुरुष): 163 सेमी
ऊंचाई (महिला): 150 सेमी
 
 

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english