ब्रेकिंग न्यूज़

  संभागायुक्त  ने  अधीक्षण अभियंताओं की ली बैठक, अभियंताओं को निर्माण कार्याे में तेजी लाने के दिये निर्देश

 *- शाला मरम्मत के प्रगतिरत कार्य को 30 जुलाई तक पूर्ण करने के दिए निर्देश*

 

*- सिंचाई विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ करने के दिए निर्देश*

*- विद्युत विभाग के शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु बनाए व्हाट्सएप ग्रुप*

*- मल्टी विलेज स्कीम के अप्रारंभ कार्य को शीघ्र के पूर्व करे प्रारंभ*

दुर्ग /संभागायुक्त श्री महादेव कावरे द्वारा गुरूवार 20 जुलाई को संभाग दुर्ग अंतर्गत निर्माण कार्य एजेंसी विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्याे की समीक्षा की गई। बैठक में श्री अवध राम टण्डन, उपायुक्त (राजस्व) दुर्ग संभाग दुर्ग, श्री अजय मिश्रा, उपायुक्त (विकास), दुर्ग संभाग दुर्ग, श्री मेश्राम मुख्य अभियंता, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्टीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव, श्री संजीव बृजपुरिया, अधीक्षण अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्री भानुप्रताप, अधीक्षण अभियंता क्रेडा, श्री सुनील पटेल अधीक्षण अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, श्री पाटिल, परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्ग, श्री ए के हजारी सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग दुर्ग संभाग एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि क्रेडा विभाग द्वारा संचालित सौर सुजला योजना फेस-7 के तहत पंप स्थापना हेतु निर्धारित लक्ष्य 1145 के विरूद्ध 1054 पंप की स्थापना पूर्ण की जा चुकी है। शेष प्रगतिरत कार्याे को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देशित किया गया । इसी प्रकार जल जीवन मिशन फेस-1 अंतर्गत 536 स्वीकृति आदेश के विरूद्ध 512 कार्याे के संयंत्र स्थापना की जा चुकी है। शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत संभाग में 4315 गांव में जल आपूर्ति हेतु निविदा पूर्ण की जा चुकी है। जिसमें 4061 ग्राम हेतु कार्यादेश जारी किया जा चुका है। जिसमें 230 ग्राम में कार्य अप्रारंभ होने से संभागायुक्त श्री कावरे ने कड़ी नराजगी व्यक्त की एवं शीघ्र कार्य प्रारंभ करते हुए कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार योजना अंतर्गत घरेलू कनेक्शन हेतु निर्धारित लक्ष्य 994817 कार्य में से अब तक 628358 कनेक्शन (63.16 प्रतिशत) पूर्ण किया जाना बताया गया, जिसमे वर्ष 2023-24 हेतु निर्धारित 482561  के विरुद्ध केवल 116268 कनेक्शन ही पूर्ण किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लक्ष्य पूर्ति हेतु संभागायुक्त ने 1500 कनेक्शन प्रतिदिवस का लक्ष्य निर्धारित कर यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु एवं मल्टी विलेज स्कीम के 20 अप्रारंभ कार्य को प्रारंभ करने के अधीक्षण अभियंता श्री बृजपुरिया को निर्देश दिये। इसी प्रकार जल संसाधन विभाग शिवनाथ मंडल दुर्ग अंतर्गत संचालित 157 अनुबंधों में से कुल 7 अनुबंध में 0 प्रतिशत प्रगति पर श्री कावरे द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं उपस्थित सहायक अभियंता को फटकार लगाते हुए तत्काल कार्य की प्रगति में तेजी लाते हुए यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए साथ ही जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण योजना अंतर्गत अधीक्षण अभियंता श्री पटेल ने अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत प्रगतिरत 02 कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए एवं मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना अंतर्गत जिला बेमेतरा एवं राजनांदगांव में कुल 02 प्रगतिरत कार्य साथ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत 13 प्रगतिरत कार्य को भी समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
ट्रांसफार्मर की उपलब्धता करे सुनिश्चित
विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त श्री कावरे ने मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई पंप योजना के तहत पंप कनेक्शन के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए साथ ही निर्देशित किया कि गौठानो एवं रीपा में विद्युतीकरण के कार्य भी पूर्ण  करे। संभागायुक्त ने उपस्थित मुख्य अभियंता श्री मेश्राम को निर्देशित किया की बारिश के मौसम को देखते हुए ट्रांसफार्मर की भी उपलब्धता सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारी कर्मचारियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए व्हाट्स एप ग्रुप बनाए जाने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अंतर्गत संचालित परियोजना एवं भारत माला परियोजना अंतर्गत दुर्ग रायपुर बायपास एनएच-53 में संचालित कार्याे की प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई। जिस पर परियोजना निदेशक श्री सुनील पाटिल द्वारा संभाग अंतर्गत दुर्ग एवं राजनांदगांव जिले में इस परियोजना हेतु कार्य प्रक्रियाधीन होना बताया गया। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग कार्यों की समीक्षा के दौरान शाला भवनों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के 459 कार्यों में 268 कार्य अप्रारंभ होने पर एवं शाला मरम्मत के 440 कार्यों में से 240 प्रगतिरत कार्य होने से संभाग आयुक्त द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई एवं ऐसे कार्यों में जिनमें निविदा प्रक्रियाधीन  है यथाशीघ्र निविदा आमंत्रित करते हुए कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए एवं प्रगतिरत कार्यों को 30 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री कावरे ने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय-समय पर स्थल निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच करें। गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार अनुबंध निरस्त की कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिए गए। श्री कावरे ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि विभाग द्वारा किये गये कार्याे के सफलता का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करें एवं आम-जनमानस को अवगत करावें।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english