खेत में फंसा ट्रेक्टर, निकालते दौरान चालक की मौत
राजनांदगांव। गातापार में खेत को मताने के दौरान ट्रेक्टर पलट गया। ट्रेक्टर पलटने से चालक त्रिगुण मंडावी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि खेत को मताने के दौरान ट्रेक्टर फंस गया। फंसे ट्रेक्टर को निकालने क लिए एक और ट्रेक्टर मंगाया गया। देखते ही देखते दोनों ट्रेक्टर फंस गया। इसके बाद दोनों ट्रेक्टरों को निकालने तीसरा ट्रेक्टर लेकर त्रिगुण मंडावी पहुंचा। दोनों ट्रेक्टर को जैस तैसे बाहर निकाल लिया गया, लेकिन त्रिगुण का ट्रेक्टर फंस गया। त्रिगुण अपने ट्रेक्टर को निकालने का प्रयास कर रहा था, तभी ट्रेक्टर पलट गया और वह ट्रेक्टर के नीचे दब गया। ट्रेक्टर के नीचे दबने से त्रिगुण की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।
त्रिगुण की मौत की खबर लगते ही परिवार में मातम छा गया। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने बताया कि दो लोग लीज में लेकर खेती किसानी कर रहे थे। उसी के खेत को मताने में ट्रेक्टर लगे हुए थे। ट्रेक्टर फंसने के बाद उसे बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया, लेकिन त्रिगुण का ट्रेक्टर बाहर नहीं निकल पाया।

.jpg)


.jpg)







.jpg)

Leave A Comment