सुशासन तिहार 2025ः धरसीवा ब्लॉक के ग्राम गोढ़ी में हुआ समाधान शिविर का आयोजन
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में 6,951 आवेदनों का हुआ निराकरण*
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज धरसीवा ब्लॉक के ग्राम गोढ़ी के शासकीय मिडिल स्कूल में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में आमजनों की मांगों को पूरा कर उनकी शिकायतों का निराकरण किया गया। शिविर में 6,951 मांगों और शिकायतों का निराकरण किया गया। साथ ही शिविर स्थल में आए गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म हुई, बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया और बालिकाओं को सेनेटरी किट प्रदान किया गया।
शिविर में विधायक श्री अनुज शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन का असर है कि आज हम जनता के पास उनकी समस्याओं को जानने और उनका निराकरण करने पहुंचे हैं। केवल सुशासन तिहार ही नहीं, आगे भी आमजनों की समस्या का समाधान होता ही रहेगा। शिविर में मांगे ज्यादा और शिकायतें कम है इसका मतलब है कि हम जनता की समस्याओं का समाधान करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। वहीं, धरसीवा में सड़क पर दुर्घटना क्षेत्र है, इसीलिए हेलमेट अवश्य लगाएं। आप सभी के सहयोग से हम गोढ़ी को आदर्श ग्राम बनाएंगे।
प्रभारी सचिव एवं अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा ने आज समाधान शिविर पहुंचकर स्वास्थ्य, खाद्य, विद्युत सहित अन्य विभागों के स्टॉल में आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। साथ ही शिविर में लगाए गए स्वास्थ्य कैंप में एआई पद्धति से टीबी परीक्षण कराया। श्रीमती शर्मा ने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से आमजनों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्वक निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। वैसे ही आमजनों की जो मांग के आवेदन आए है, उन्हों पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर डॉ. सिंह की सराहना करते हुए कहा कि आमजनों के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, ऋण पुस्तिका बनाने के लिए स्टॉल लगाना एक अच्छी पहल है। हम सभी गोढ़ी ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने का प्रयास करेंगे।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि समाधान शिविर में आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। शिविर में आमजनों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जा रहा है। सुशासन तिहार में यदि आमजनों की समस्या का समाधान नहीं होता तो हम दोबारा प्रयास करेंगे और समस्याओं का निराकरण हो सके। आपके और प्रशासन के बीच केवल एक फोन कॉल की दूरी है। आमजन कभी भी अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर कॉल सेंटर में फोन कर सकते है। आपकी समस्याओं का समाधान होगा और आपकी सूचित भी किया जाएगा।
एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से प्रशासन जनता के करीब पहुंची है। पुलिस विभाग के पास जो आवेदन आए है उनका हम निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। सामाजिक कुरीतियों से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त होती है, जिसका एक कारण नशा है। हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं और नशे में वाहन न चलाएं। उन्होंने अपील किया कि आप सभी नशे से दूर रहे और अपने आसपास के लोगों को भी इससे दूर रहने प्रेरित करें। इसकी शुरुआत घर से करें।
समाधान शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Leave A Comment