ब्रेकिंग न्यूज़

 विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मोतीपुर स्कूल मैदान में आयोजित समाधान शिविर में हुए शामिल

 - समाधान शिविर में बड़ी संख्या में हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए किया गया सामग्री वितरण
राजनांदगांव  । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शुक्रवार को  नगर निगम राजनांदगांव के मोतीपुर स्कूल मैदान में आयोजित सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर में शामिल हुए। मोतीपुर स्कूल मैदान में आयोजित समाधान शिविर में वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 7 एवं 8 के नागरिकों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए संयुक्त रूप से समाधान शिविर का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने समाधान शिविर में नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन तथा गर्भवती मातओं की गोदभराई और स्वच्छता किट का वितरण की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मोर मकान मोर आस योजना के अंतर्गत 16 हितग्राहियों को आवास का आबंटन और 21 हितग्राहियों को आवास निर्माण कर चाबी सौंपी। खाद्य विभाग के अंतर्गत 8 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया। इसी तरह 1 महिला हितग्राही को स्वावलंबी बनाने के लिए 1 लाख रूपए का ऋण स्वीकृति प्रदान किया। 10 श्रमिकों को श्रमिक कार्ड, 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, मत्स्य विभाग के हितग्राहियों को 5 आईस बाक्स और 5 मछली जाल वितरण किया। कृषि विभाग के 3 हितग्राहियों को अरहर मिनी किट वितरण किया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत राजनांदगांव नगर पालिक निगम के 6 वार्डों के समस्या के निराकरण के लिए समाधान शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पूरे प्रदेश में अभियान के रूप में चल रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय गांव-गांव जाकर छोटे से लेकर बड़े समस्याओं का निराकरण सीधे उनके गांव में पहुंचकर कर रहे हैं।  सुशासन तिहार में तत्काल होने वाले कार्यों को निराकरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में विद्युत, राजस्व, पेंशन, छात्रावास की समस्याओं समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव शहर के भीतर वार्डों में परिवर्तन दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि पार्षद जमीन से जुड़कर नीचे स्तर के कार्यों का निराकरण करने में सक्रिय है।
सांसद श्री संतोष  पाण्डेय ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत शासन-प्रशासन द्वारा प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित समाधान शिविरों में पहुंचकर सुशासन तिहार अंतर्गत जनमानस से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दे रहे है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में पहुंचकर ग्रामीणों से मिल रहे है और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहे है। उन्होंने नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का समाधान शिविर मेें विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण के संबंध में जानकारी दी जा रही है तथा शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का बारीकी से जांच कर उनका निराकरण हो रहा है। नगर पालिक निगम राजनांदगांव के वार्ड 1, 2, 3, 4, 7 एवं 8 से 313 आवेदन प्राप्त हुआ है और इनमें से 311 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।
शिविर में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास, राजस्व, मछली पालन, पशुधन विकास, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, जिला सहकारी, वन विभाग, श्रम विभाग, आयुर्वेद विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल,   श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री रमेश पटेल, श्री सुमित उपाध्याय, कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english