संकट चतुर्थी पर महाराष्ट्र मंडल के सरोना केंद्र में अथर्वशीर्ष पाठ
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के सरोना महिला केंद्र की महिलाओं ने शुक्रवार, 16 मई को संकट चतुर्थी के अवसर पर अथर्वशीर्ष का सामूहिक पाठ किया। केंद्र की संयोजिका जयश्री ढेंकणे के घर पर जुटीं महिलाओं ने अथर्वशीर्ष का एक साथ पाठ करने से पहले विश्व शांति के लिए गणपति बप्पा से प्रार्थना की और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए देश के जवानों के सुरक्षित व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. अलका गोले, अनुश्री मोखरीवाले, जयंती मोहंती, जयश्री ढेकणे, रुही शेलोडकर सहित अनेक महिला सभासद उपस्थित रहीं।
Leave A Comment