डॉ. दीक्षा चौबे हुईं पाँचवीं बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित
रायपुर/ छंद बद्ध वृहद हिंदी व्याकरण में योगदान के लिए दुर्ग छत्तीसगढ़ की साहित्यकार डॉ.दीक्षा चौबे को पाँचवी बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है। छंद बद्ध हिंदी व्याकरण विश्व में प्रथम सृजन है जिसे 111 साहित्यकारों ने मिलकर 117 छंदों में संपूर्ण व्याकरण को लिखा है। इसमें शामिल सभी साहित्यकारों को 13 मई 2025 को राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में वृंदावन हाल रायपुर में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है । आयोजन के मुख्य अतिथि पी.सी.लाल यादव वरिष्ठ साहित्यकार, अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल प्रांत अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम थे ।विशिष्ट अतिथि श्री रामेश्वर शर्मा,अरुण निगम, महेश शर्मा, गोल्डन बुक प्रभारी सोनल शर्मा,रामनाथ साहू व विभिन्न क्षेत्रों से आए 70 साहित्यकारों की उपस्थिति रही। अंतिम सत्र में काव्य पाठ भी हुआ। हिंदी व्याकरण का यह छंद बद्ध रुपांतरण निश्चित ही छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा, अतिथियों ने इस कृति की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।
Leave A Comment