देशभक्तिपूर्ण वातावरण से सराबोर रहा जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित तिरंगा यात्रा
-हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय की गगन स्पर्शी नारे लगाते हुए जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों और आम नागरिकों ने किया नगर एवं गांव का भ्रमण
-समाज के सभी वर्ग के लोगों ने निभाई कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता, वीर सैनिकों के अदम्य साहस एवं वीरता की भूरी-भूरी सराहना की
बालोद,। हमारे देश के वीर सैनिकों के द्वारा ’ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से आतंकवादियों एवं देश के दुश्मनों को मुँहतोड़ जवाब देने तथा हमारे वीर सैनिकों के अदम्य वीरता एवं साहस के सम्मान में पूरे देश की भाँति बालोद जिले के विभिन्न स्थानों में भी भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय बालोद सहित जिले के सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों एवं विभिन्न स्थानों में आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा देशभक्तिपूर्ण वातावरण से सराबोर रहा। जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित तिरंगा यात्रा में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, समाज के गणमान्य एवं प्रबुद्धजन, पत्रकार, समाजसेवियों, महिलाओं, युवाओं सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों ने कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए राष्ट्र के प्रति अपनत्व एवं पे्रम को प्रदर्शित किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर तथा भारत माता की जय की गगन स्पर्शी नारे लगाते हुए शहर एवं ग्रामों का भ्रमण किया। इस अवसर पर आम नागरिकों के द्वारा विभिन्न स्थानों में तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित तिरंगा यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा एवं श्रीमती लीला शर्मा सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, श्री पवन साहू, श्री केसी पवार, सहित एसडीएम श्री सुरेश साहू, तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, नायब तहसीलदार श्री मुकेश गजेन्द्र, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सौरभ शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाओं एवं युवाओं तथा आम नागरिकगण उपस्थित थे।
जिला मुख्यालय बालोद में इस भव्य तिरंगा यात्रा की शुरूआत सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से करते हुए घड़ी चैक, पुराना बस स्टैण्ड, सदर रोड, रामदेव चैक, मधु चैक, जय स्तंभ चैक से वापस सरदार पटेल मैदान में तिरंगा रैली का समापन किया गया। जिला मुख्यालय बालोद के अलावा जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा, नगर पंचायत डौण्डीलोहारा, अर्जंुदा, गुण्डरदेही सहित जिले के सभी नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भी तिरंगा यात्रा निकालकर हमारे वीर सैनिकों के अदम्य साहस एवं वीरता का सम्मान किया गया। इसके अलावा समाज के सभी वर्ग के लोगों ने इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर देश के एकता एवं अखण्डता को अक्ष्क्षुण बनाए रखने तथा संकटकाल एवं देश के ऊपर किसी भी प्रकार की विपत्ति तथा बाहरी आक्रमण होेने की स्थिति में देेश के शत्रुओं को मुँहतोड़ जवाब देने हेतु पूरे देश के प्रत्येक नागरिकों का एकता के सूत्र में आबद्ध होने का संदेश भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में आयोजित तिरंगा यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष श्री तोरण साहू, उपाध्यक्ष श्री मनोज दुबे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर एवं श्री गोविंद वाधवानी, श्री संजीव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। इसी तरह नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्री लाल निमेन्द्र सिंह टेकाम, जनपद उपाध्यक्ष श्री देवलाल मालेकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, तहसीलदार सिंह हिंसा राम नायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे। इसी तरह नगर पंचायत गुण्डरदेही में आयोजित तिरंगा यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम चन्द्राकर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री विजय सोनकर, श्री पूर्व विधायक श्री विरेन्द्र साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पुष्पेन्द्र चन्द्राकर सहित एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, तहसीलदार श्री कोमल धु्रव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे। इसी तरह नगर पंचायत अर्जुंदा में आयोजित तिरंगा यात्रा में अध्यक्ष श्री प्रणेश जैन, उपाध्यक्ष श्री अनुभव शर्मा एवं पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। इसके साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों के अलावा ग्राम पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी देश भक्तिपूर्ण वातारवरण से ओत-प्रोत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तरह से आज जिले में आयोजित तिरंगा यात्रा राष्ट्रीयता की भावना एवं राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत रहा।
Leave A Comment