सुशासन तिहार - ग्राम पंडरभट्ठा और खरोरा में हुआ समाधान शिविर का आयोजन
-समाधान शिविरों के माध्यम से गांव-गांव पहुंच रहा है सुशासनः सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज आरंग ब्लॉक के ग्राम पंडरभट्ठा और ग्राम खरोरा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जनता को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, समाधान अब गांव में ही हो रहा है।
समाधान शिविर के अंतर्गत आज 300 से अधिक युवाओं को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया गया। शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र एवं सामग्री किट वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग की जांच में ग्रामीणों में टीबी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का पता चला, जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है।
इस अवसर पर विधायक श्री अनुज शर्मा, पूर्व विधायक श्री देवजी भाई पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री संदीप यदु, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला, उपाध्यक्ष श्री दिनेश खूंटे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Leave A Comment