निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग ने मेरा बाजार स्वच्छ बाजार अभियान चलाया
महोबा बाजार में पॉलीथिन किया जप्त ,की चालानी कार्यवाही
रायपुर - आज नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 8 क्षेत्र के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह की स्वच्छता दीदियों सहित नगर निगम जोन 8 के जोन स्वास्थ अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन एवं सफाई मित्रों द्वारा मोहबा बाजार में मेरा बाजार स्वच्छ बाजार अभियान चलाकर जनजागरण किया गया. वहीं प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर विशेष मुहिम चलायी गयी, जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर कार्यवाही की गयी, जिसमें दुकानदारों को पॉलीथिन न रखने की समझाईश दी गयी एवं चालानी कार्यवाही की गई । साथ ही कपड़े का बैग रखने और ग्राहकों को प्रदान करने कहा गया । इस दौरान पॉलीथिन को जप्त किया गया ।
Leave A Comment