ब्रेकिंग न्यूज़

तालपुरी महिला समिति ने मातृ शक्ति को सलाम करते हुए सेना के शौर्य को किया नमन

टी सहदेव

भिलाई नगर। मातृ दिवस के उपलक्ष्य में तालपुरी बी ब्लॉक महिला समिति ने रविवार को मातृत्व शक्ति को सलाम करते हुए भावनाओं से भरी मर्मस्पर्शी संध्या का आयोजन किया। क्लबहाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में मां को समर्पित दिल को छू देने वाली कविताएं प्रस्तुत की गईं, जिन्हें मां की ममता, धैर्य, स्नेह, विश्वास, बलिदान जैसे शब्दों से गढ़ा गया। एक ओर समिति के सदस्यों ने पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में जान गंवाने वाले ‌निर्दोष पर्यटकों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की तो दूसरी ओर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य को नमन भी किया। कार्यक्रम में शामिल सभी के दिलों में मातृ शक्ति के लिए अपार सम्मान और आंखों में सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा तथा भावनाओं का उबाल भी देखने को मिला।

*समिति में अब तक 210 से ज्यादा महिलाएं* 
समिति की अध्यक्ष एवं अधिवक्ता रेखा सिंह के नेतृत्व में इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। नए सत्र के इस प्रथम कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लेने वाले इंडियन एयरफोर्स के जवान एवं तालपुरी निवासी सूर्या ताम्रकार के शौर्य की सराहना करते हुए उनकी माता छलिया ताम्रकार का सम्मान किया गया। इस मौके पर  सदस्यता ग्रहण करने वाले नए सदस्यों का परिचय भी कराया गया। पिछले सात वर्षों से निर्विवाद रूप से समिति की कमान संभाल रहीं अध्यक्ष रेखा सिंह ने बताया कि अब तक 210 से ज्यादा महिलाएं सदस्यता ग्रहण कर चुकी हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष रेखा सिंह, उपाध्यक्ष महिमा ढोबले, सचिव नीतू साहू, उपसचिव सरोज तिवारी, कोषाध्यक्ष मोना सिंह व धनेश्वरी शर्मा तथा मीडिया प्रभारी रेखा मालवीय विशेष रूप से मौजूद थीं। इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों अनीता सिंह, मनोरमा सिंह, माला यादव, सरला श्रीवास्तव, आशा जानी, श्यामली मुखर्जी, सुशीला सूर्यवंशी, ममता शुक्ला, भावना मणि, कृतिका साव, सीमा देवांगन समेत काफी तादाद में महिलाओं ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन नीतू साहू ने किया। 
 *'सारे जहां से अच्छा' की भावप्रवण प्रस्तुति* 
कार्यक्रम में 'सारे जहां से अच्छा' पर आधारित काव्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इसके अलावा समिति की कार्यकारिणी ने 'मां ओ मां' गाने को सुरीली आवाज में पेश किया, जिसने सभी को भावुक कर दिया। दूसरी ओर कार्यक्रम को मजेदार बनाने के लिए इमोजी देखकर फिल्मी गाने की पहचान करने का गैम रखा गया, जिसमें प्रतिभागियों ने नृत्य के जरिये परफॉर्म किया, इसके साथ ही बॉल कैच करने वाली महिलाएं भी खूब थिरकीं। बॉल कैच करके नृत्य पेश करने वाली महिलाओं में अनीता दत्ता, सरोज सिन्हा, देव प्रभा, संचिता चक्रवर्ती तथा गीता पाटिल शामिल हैं। सूती वस्त्र धारण में टॉप फोर में कंचन सक्सेना, रीता चौहान, ट्विंकल साहू तथा विद्या शर्मा ने जगह बनाई। इससे पहले अत्यंत लोकप्रिय तथा मनोरंजक गैम हाउजी खेली गई, जिसमें अलग-अलग पैटर्न के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english