ब्रेकिंग न्यूज़

प्रतिबंधित नशीली दवाओ के 04 सौदागर पुलिस गिरफ्त मे

-थाना उतई अंतर्गत ग्राम सेलूद पाटन रोड से दो आरोपियो को किया गया गिरफ्तार
-मेडिकल स्टोर्स व्यवसायी करता था प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाई पुलिस ने किया गिरफ्तार 
 दुर्ग।  जिले में नषे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल (भा.पु.़से.) के द्वारा नषे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देष प्राप्त हुये थे।
टीम द्वारा नषे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सेलूद से पाटन जाने के मार्ग पर मानिकचौरी मोड के पास दो व्यक्ति नषीली दवाईयों की बिक्री कर रहे है की मुखबिर के सूचना पर बताये स्थान पर घेराबंदी कर व्यक्तियों को पकड़ा गया जो पूछताछ में अपना नाम कृष्णा यादव एवं अजय यादव बताया जिनकी तलाषी लेने पर कृष्णा यादव के कब्जे से एक नीले रंग के बैग के अंदर प्रतिबंधित दवाई proxiohm spas 40 रेपर में कुल 960 नग नीले रंग की कैप्सुल एवं alprazolam tablet .5 mg 30 नग टेबलेट एवं वाहन एक्टिवा क्रं0 सीजी 10 बीसी 6508 व बिक्री की रकम 300 रू. एवं मोबाईल को जप्त किया गया एवं अजय यादव के कब्जे से एक गुलाबी रंग थैला में रखा proxiohm spas  10 रेपर में 240 नग नीले रंग की कैप्सुल एवं alprazolam 0.5mg 38 नग टेबलेट को बरामद किया गया एवं बिक्री की रकम 500 रू एवं मोबाईल आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने पर बताये कि पाटन पुराना बस स्टैण्ड मे इटली दोसा बनाने वाले मनोज डोंगरे द्वारा उन्हें नशीली दवाईयों की सप्लाई की जाती है। तत्पश्चात तत्काल पुलिस टीम के द्वारा पाटन में मनोज डोंगरे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह पाटन पुराना बस स्टैण्ड के पास स्थित सिन्हा मेडिकल स्टोर्स से प्रतिबंधित नशीली दवाईयां खरीद कर मोटा मुनाफे के लालच में कृष्णा यादव , अजय यादव को सप्लाई करना स्वीकार किया मनोज डोंगरें के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाई alprazolam 20 नग टेबलेट को जप्त किया गया तत्पश्चात ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमति जागेश्वरी साहू को सूचना से अवगत कराया गया तथा ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर सिन्हा मेडिकल स्टोर्स पुराना बस स्टैण्ड पाटन में रेड कार्यवाही की गई जिसमें मेडिकल स्टोर्स के संचालक गोवर्धन सिन्हा द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया अधिक मुनाफे के लालच में बिना इस्क्रीप्शन प्रतिबंधित दवाईयो की बिक्री करना स्वीकार किया सिन्हा मेडिकल स्टोर्स से alprazolam .5 mg 300 नग टेबलेट एवं बिक्री की रकम 2000रू जप्त किया गया कुल जुमला कीमती 79,499 रू आरोपीयों के विरूद्व धारा 8 22(क), 27(क) एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । 
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, ड्रग इंस्पेक्टर जागेश्वरी साहू दुर्ग ,उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर, सउनि नेमन सिंह साहू, प्र0आर0 महेश देवांगन , प्र0 आर0 कौशल साहू ,आरक्षक दुष्यंत लहरे, राजीव दुबे ,धुव्र नारायण , सुरेन्द्र चौहान , मुकेश यादव , मनोज सिन्हा , कमल साहू की सराहनीय भूमिका रही है।
 
आरोपीगण:-
01- कृष्णा यादव पिता गजाधर यादव उम्र 21 साल 
02- अजय यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 21 साल
03- मनोज डोंगरे पिता स्व0 गिरधारी डोंगरे उम्र 27 साल
04- गोवर्धन लाल सिन्हा पिता ठाकुर राम सिन्हा उम्र 45 साल

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english