समाधान शिविर में शिकायत के बाद नारा का आरोपी कोचिया 36 पौव्वा शराब के साथ पुलिस की गिरफ्त में
रायपुर । बीते 19 मई को मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम टेकारी में आयोजित सुशासन तिहार ( समाधान शिविर ) में शिकायत के बाद ग्राम नारा के आरोपी अवैध शराब विक्रेता ओमप्रकाश साहू को 36 पौव्वा शराब के साथ पुलिस अमले ने पकड़ा है।
पुलिस की टीम ने बीते 22 मई को आरोपी को ग्राम नारा में धान मंडी के पास बरगद पेड़ के नीचे एक सफेद प्लास्टिक की बोरी के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी के पास रखी बोरी से 36 पौव्वा शराब जप्त की गई है।
ज्ञातव्य हो समाधान शिविर में भानसोज के सफल शराबभ_ी विरोधी आंदोलन से जुड़े करीबन 35 ग्रामों में से अधिकतर में अवैध शराब , गांजा व नशीली गोलियां बिकने सहित, जुआ के मामले बढऩे की ओर ध्यानाकर्षित करते हुए जिलाधीश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम पुलिस विभाग का कोई स्टाल न होने के कारण आबकारी विभाग के स्टाल में ज्ञापन सौंपा गया था ।
नारा के ग्रामीण सूत्रों के अनुसार ग्राम में 6- 7 शराब कोचिये व एक गांजा विक्रेता सक्रिय है । इधर सफल भानसोज शराब भ_ी विरोधी आंदोलन की अगुवाई कर चुके व क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने बताया है कि सौंपे गये ज्ञापन की प्रति उन्हें भी उपलब्ध करायी गयी है । उल्लेखित ग्रामों के ग्रामीणों से संपर्क व चर्चा के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी । अभी तक ग्रामीणों से मिली जानकारी के हवाले से उन्होंने बताया है कि फिलहाल सुशासन तिहार के चलते ग्रामों में लग रहे शिविरों में शिकायतों के दौर के चलते असामाजिक तत्वों की गतिविधियां कम हो गई हैं। मगर सुशासन तिहार के समाप्त होते ही 31 मई के बाद इनके अपने राजनैतिक व प्रशासनिक आकाओं के संरक्षण में एक बार फिर बेखौफ हो जाने की संभावना ग्रामीण व्यक्त कर रहे हैं ।
Leave A Comment