सिंदूर शौर्य यात्रा में महाराष्ट्र मंडल की रही गौरवशाली भागीदारी
रायपुर। राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच की ओर से शनिवार शाम को निकाली गई सिंदूर शौर्य यात्रा में महाराष्ट्र मंडल ने अपनी गौरवशाली उपस्थिति दर्ज की। यह यात्रा भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को नमन करने के लिए निकाली गई। इसे लेकर शहर के विभिन्न समाजों और संगठनों में भारी उत्साह रहा।
सिंदूर शौर्य यात्रा में महाराष्ट्र मंडल की ओर से महत्वपूर्ण विशेषता के रूप में पुण्य श्लोका लोकमाता अहिल्याबाई होलकर और भारत मां की वेशभूषा में बच्चियों ने अपनी ऐसी उपस्थिति दर्ज की कि वे सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले, उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल, महिला प्रमुख विशाखा मदन तोपखानेवाले सखी निवास प्रभारी नमिता शेष, शताब्दी पांडे, डॉ. कमल वर्मा, रश्मि गोवर्धन, शुभांगी आप्टे, अलका संत, अपर्णा आठले समेत बड़ी संख्या में सभासदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें ज्यादातर महिलाओं ही रही और देशभक्ति से ओतप्रोत नारेबाजी में उनका जोश देखते ही बन रहा था।
Leave A Comment