रायपुर में 30 मई से शुरू होगा ""शतरंज तिहार"" ....प्रदेश भर के खिलाड़ी आजमाएंगे अपना भाग्य
-इस स्पर्धा में कुल 70 हजार 300/- कैश प्राइज तथा 8 मोमेंटो एवं 60 ट्रॉफी तथा 150 मेडल को मिलाकर लगभग एक लाख पच्चीस हजार रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे
रायपुर। ""आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा 30 मई को सुबह 8.30 बजे विप्र महाविद्यालय (पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर) रायपुर में शुरू होने जा रही है।
रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने बताया कि शतरंज के त्यौहार के रूप में होने वाली यह स्पर्धा रायपुर जिला शतरंज द्वारा मितान ,ग्रीन आर्मी ब्राह्मण पारा एवम विप्र महाविद्यालय के सहयोग से आयोजित की गई है। यह छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ी इनामी राशि वाली स्विस लीग शतरंज प्रतियोगिता है। इस स्पर्धा में कुल 70 हजार 300/- कैश प्राइज तथा 8 मोमेंटो एवं 60 ट्रॉफी तथा 150 मेडल को मिलाकर लगभग एक लाख पच्चीस हजार रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे।
श्री शुक्ला ने बताया कि पिछले वर्ष इस स्पर्धा में कुल 179 प्रतिभागियो ने भाग लिया था तथा इस वर्ष लगभग 200 प्रतिभागियों के आने की संभावना है। जिसमें रायपुर के अलावा बस्तर,कवर्धा,कबीरधाम, महासमुंद,दुर्ग,भिलाई, राजनांदगांव ,धमतरी,शक्ति, रायगढ़ ,बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के सुदूर हिस्सों से खिलाड़ी भाग ले रहे हंै।
मुख्य ओपन वर्ग एवम बालिका वर्ग के अलावा अंडर 7 अंडर 9 अंडर 11 अंडर 13 वर्ग के प्रतियोगियों को प्रोत्साहन देने के लिए अलग से पुरुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
प्रतियोगिता 8 चक्रों में खेली जाएगी इस प्रतियोगिता के प्रतियोगिता निर्देशक जिला शतरंज संघ के सचिव श्री नवीन शुक्ला एवम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री आनंद अवधिया है एवम मुख्य निर्णायक फिडे ऑर्बिटर एवं फिडे इंस्ट्रक्टर श्री रोहित यादव है एवम डिप्टी चीफ ऑर्बिटर फिडे ऑर्बिटर रॉकी देवांगन है सहायक निर्णायक के रूप में सीनियर नेशनल ऑर्बिटर श्रीमती हेमा नागेश्वर ,श्री अनूप झा,ओमप्रकाश वन्दे एवं चंदन विश्वकर्मा होंगे ।
आयोजन समिति में आशुतोष शर्मा(अध्यक्ष मितान),मेघेश तिवारी(प्राचार्य विप्र महाविद्यालय), अमिताभ दुबे (संस्थापक ग्रीन आर्मी) नवीन शुक्ला(सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ) एम चन्द्रशेखर, संदीप दीवान , गौरव दीवान , अजय पांडे, विवेक शर्मा, शिवांश शुक्ला, सुयश शर्मा, संजय परमार,समेत ग्रीन आर्मी , मितान ,विप्र महाविद्यालय और रायपुर जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य शामिल हैं।
Leave A Comment