विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे समाधान शिविर में शामिल हुए
रायपुर। नगर निगम जोन 8 अंतर्गत मंगलवार को सुशासन तिहार मनाया गया। इस मौके पर भारत माता स्कूल जीई मार्ग के सामने सामुदायिक भवन टाटीबंध में समाधान शिविर लगाया गया, जिसमें में पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत और रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे मुख्य रूपर से उपस्थित थे।
इसके अलावा नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप, एसडीएम श्री नंदकिशोर चौबे, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 8 अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, वार्ड पार्षद सर्वश्री सन्दीप साहू, भगतराम हरवंश, अमन सिंह ठाकुर, महेंन्द्र औसर, अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। .
उन्होंने रायपुर नगर निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
Leave A Comment