रेड डॉट कैंपेन को लेकर महिलाओं की जागरूकता कार्यशाला
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जागरूक करने की अपील की
रायपुर। नगर निगम मुख्यालय में तृतीय तल सभाकक्ष में अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर रेड डॉट कैंपेन को लेकर महिलाओं की जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला में महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोनिका पाठक, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, डॉक्टर अनामिका सिंह, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, डॉक्टर अनामिका सिंह, पार्षद श्रीमती प्रमिला बल्लाराम साहू, अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही पहुंची। 100 से अधिक स्वच्छता दीदियां, स्वच्छ भारत मिशन शाखा की टीम स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में सेनेटरी पेड उपयोग सहित स्वच्छता दीदियों को दे रही हैं। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने स्वच्छता दीदियों से नगर की महिलाओं को सेनेटरी पेड के उपयोग को लेकर जागरूक बनाने की अपील की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रेड डॉट केम्पेन पोस्टर का विमोचन किया गया। डॉक्टर मोनिका पाठक ने सेनेटरी पेड का सही उपयोग कर शहर, राज्य, समाज, राष्ट्र को स्वच्छ, स्वस्थ, सुन्दर बनाने स्वच्छता दीदियों से की अपील. आयोजन हेतु महापौर श्रीमती मीनल चौबे और नगर निगम रायपुर की टीम को सराहा।
Leave A Comment