अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही
रायपुर । ग्राम भैसा के निकट अवस्थित ग्राम चिंगरिया थाना खरोरा में आबकारी टीम जिला रायपुर द्वारा छापामार कार्यवाही कर आरोपी लीलाधर प्रसाद डहरिया S/O पुनीतराम के रिहायशी मकान से 136 नग देशी मदिरा मसाला शोले कुल मात्रा 24.48 बल्क लीटर मदिरा ज़ब्त की गई है ।आरोपी मौक़े से फ़रार हो गया ।आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।आरोपी की खोजबीन कर गिरफ़्तार करने की कोशिश की जा रही है ।उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारीगण टेक बहादुर कुर्रे ,स्वाति चौरसिया एवं आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख के नेतृत्व में की गई है ।
Leave A Comment