हीरापुर जरवाय बड़ा नाला में बारिश पूर्व सुगम निकास कायम करने मेन्युअल सफाई की गई
रायपुर - नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन के अंतर्गत वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 के हीरापुर जरवाय क्षेत्र के बड़े नाले की नाला सफाई गैंग के 10 सफाई मित्रों की टीम को लगाकर बारिश पूर्व गन्दे पानी का सुगम निकास प्रबंधन कार्य करने मेन्युअल सफाई का कार्य करवाया जा रहा है. हीरापुर नाला की मेन्युअल सफाई कार्य का निरीक्षण और मॉनिटरिंग नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन और स्वच्छता निरीक्षक श्री रितेश झा द्वारा प्रतिदिन की जा रही है.
Leave A Comment