विधायक मोतीलाल साहू ने स्वच्छता दीदियों को किया सम्मानित
रायपुर - राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम जोन क्रमांक 10 द्वारा महापौर श्रीमती मीनल चौबे, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार किये जा रहे विविध आयोजन के क्रम में देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती के अवसर पर आज जोन 10 में रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, एमआईसी सदस्य डॉक्टर अनामिका सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य ब्रेवरेज कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सच्चिदानंद उपासने,पूर्व पार्षद श्री लीलाधर चंद्राकर, जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे की उपस्थिति में जोन 10 अंतर्गत महिला स्वसहायता समूहों की स्वच्छता दीदियों को नारी सशक्तिकरण हेतु सम्मानित किया. ग्रामीण विधायक ने कहा देवी अहिल्या बाई होल्कर का नारी सशक्तिकरण हेतु समाज में अनुकरणीय कार्य रहा है.
Leave A Comment