रजबंधा मैदान, मौदहापारा में जलभराव की समस्या दूर करने 75 लाख में नए नाले के निर्माण को भूमिपूजन कर उत्तर विधायक ने सभापति सूर्यकान्त राठौड़, लोक कर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, पार्षद शेख मुशीर, शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर सहित प्रारम्भ किया
रायपुर/ रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत हलवदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 35 के तहत रजबंधा मैदान क्षेत्र से मौदहापारा तक संकरे नाले को चौड़ा करने बारिश में जल के भराव की समस्या को दूर करने हेतु नया नाला निर्माण का कार्य श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, लोक कर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, वार्ड 35 के पार्षद श्री शेख मुशीर, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर सहित जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लवनिया और गणमान्यजनों, आमजनों की उपस्थिति में किया.
Leave A Comment