बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी का आंध्र समाज ने किया अभिनंदन
टी सहदेव
भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी का आंध्र समाज के विभिन्न संगठनों ने शुक्रवार को भिलाई नगर और चरोदा के विभिन्न स्थानों पर नागरिक अभिनंदन किया। अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद पहली बार पहुंचे श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में बूथ स्तर के कार्यकर्ता को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने की स्वस्थ और गौरवशाली परंपरा है। मैं पार्टी का छोटा-सा कार्यकर्ता हूं, फिर भी मुझ पर विश्वास करके पार्टी ने मुझे इतना बड़ा दायित्व दिया। कभी मैंने सोचा भी न था कि हमारी पार्टी मुझे इतने बड़े पद से नवाजेगी। पद अस्थायी होता है, आता-जाता रहता है, लेकिन पार्टी बनी रहती है। इसलिए पार्टी का स्थान व्यक्ति से ऊंचा होता है। उन्होंने समाज के लोगों से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए एकजुट रहने की अपील भी की।
नागरिक अभिनंदन की शुरुआत चरोदा मंडल से हुई, जहां अध्यक्ष गौरीशंकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आंध्र समाज के लोगों ने मद्दी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व नपा अध्यक्ष शशिकांत बघेल व नरेंद्र यादव, चरोदा निगम के उपनेता प्रतिपक्ष चंद्र प्रकाश पांडेय, चरोदा मंडल के महामंत्री परमजीत सिंह, पूर्व पार्षद जी रामारेड्डी व डी वेंकट सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। नवनियुक्त अध्यक्ष का कारवां चरोदा के पंचशील नगर में पहुंचा, जहां पीएम विश्वकर्मा योजना के राष्ट्रीय संचालन समिति के सदस्य वी विश्वनाथन आचारी की अगुवाई में लोगों ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया। इससे पहले पंचशील नगर में ही काली मंदिर के समीप उनका सम्मान किया गया। उनका अगला पड़ाव पावरहाउस चौक स्थित माता राज राजेश्वरी मंदिर था, जहां मद्दी ने पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद तेलुगु कल्याण समिति के अध्यक्ष अप्पाराव और महासचिव बी राजू के नेतृत्व में लोगों ने बड़े उत्साह से उनका सम्मान किया।
सम्मान का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। उनका सेक्टर 05 स्थित मंदिर में आंध्र समाज के अध्यक्ष पीवी राव और सचिव पीएस राव की अगुवाई में सभी पदाधिकारियों और समाज के शीर्ष व्यक्तियों ने भी भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व मद्दी ने मंदिर में माथा टेक कर भगवान बालाजी से आशीर्वाद लिया। सम्मान की इस कड़ी में अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी शहर में ही स्थित अन एकेडमी सेंटर पहुंचे, जहां संचालक द्वय नीलम चन्ना केशवुलु तथा बहादुर सिंह आर्या के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने उनके सम्मान में पलक पांडे बिछाए। उन्होंने इस अवसर पर स्कूल के अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों से कहा कि मैं छात्र जीवन में पढ़ने में तेज नहीं था, कम नंबर होने के कारण मुझे प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश नहीं मिला, इसलिए हीनभावना का शिकार हो गया। लेकिन मैं भाषण कला में माहिर था। आप अपने अंदर इनफिरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स न आने दें, तभी आप सफल होंगे।
Leave A Comment