वाहन चालक पद हेतु कौशल परीक्षा 14 और 15 जून को
बिलासपुर/जिला प्रशासन द्वारा राजस्व स्थापना के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती हेतु 1 जून 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त भर्ती के अंतर्गत वाहन चालक पद के पूर्व में आयोजित कौशल परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को एक और अवसर प्रदान किया गया है। अतिरिक्त कलेक्टर ने बताया कि कौशल परीक्षा का आयोजन 14 एवं 15 जून 2025 को सवेरे 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर लगरा (ट्रैफिक पार्क) में किया जाएगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर परीक्षा में सम्मिलित हों।
Leave A Comment