जिला कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
बिलासपुर/आगामी मानसून सत्र के दौरान संभावित भारी वर्षा और बाढ़ की आशंका को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल द्वारा जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 25 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 1 जून से 24 घंटे सक्रिय रहेगा जिसका दूरभाष क्रमांक 07752-251000 है। डिप्टी कलेक्टर राहत आपदा शाखा प्रभारी सुश्री रजनी भगत मो0न0 9174755256 को नोडल अधिकारी एवं भू-अभिलेख शाखा अधीक्षक श्री खिलेन्द्र यादव मो0न0 8770720291 को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment