ब्रेकिंग न्यूज़

 प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से बिजली का बिल शत-प्रतिशत होगा कम : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

 - विधानसभा अध्यक्ष प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए आयोजित कार्यशाला में हुए शामिल
- 3 किलोवाट से अधिक क्षमता का सोलर प्लांट लगाने पर अधिकतम 78 हजार रूपए तक अनुदान का प्रावधान
- प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की विभागीय स्टॉल में दी गई जानकारी

राजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत प्रदेश के 5 लाख घरों में बिजली के लिए सोलर प्लांट लगाने की योजना है। इससे आपके घरों की छत पर बिजली बनाने की योजना से लाभ मिलेगा। बिजली का बिल शत-प्रतिशत कम हो जाएगा। एक से तीन किलोवॉट तक सोलर प्लांट लगाने के लिए केन्द्र सरकार ने 30 हजार से 78 हजार रूपए तक एवं हाल ही में वर्ष 2025-26 के बजट में छत्तीसगढ़ सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत 217 करोड़ रूपए सब्सिडी हेतु बजट में शामिल किया है। तकनीकी रूप से 3 किलोवॉट के सोलर प्लॉण्ट में हर माह 300 यूनिट की बिजली का उत्पादन होगा। चार वर्ष में इस सोलर प्लांट की कीमत नि:शुल्क हो जाएगी। सोलर प्लांट के माध्यम से कालोनी को ऊर्जीकृत व्यवस्था से जोड़ सकते है। कार्यशाला तथा विभागीय स्टॉल में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में जानकारी दी जा रही है। जनसामान्य इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए लगाए गए विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत आज यहां विभागीय स्टॉल में जानकारी दी गई है। नागरिक यहां से योजना के संबंध में पूर्ण जानकारी ले सकते है। सोलर प्लांट लगाने से बिजली का बिल शून्य हो जाता है। वर्तमान में लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में राजनांदगांव जिले में 5745 रजिस्ट्रेशन किये जा चुके हैं एवं 105 घरों में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए गए हैं। हरित ऊर्जा के विकास में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना उपयोगी है।
इस अवसर पर महापौर श्री मधुसूदन यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री योगेश दत्त मिश्रा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, श्री खूबचंद पारख, श्री रामजी भारती, श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री सौरभ कोठारी, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा, कार्यपालन अभियंता सीएसईबी श्री आरके गोस्वामी, जिला उप पंजीयक श्रीमती सोनाली बोर्डे, मास्टर ट्रेनर श्री आकाश देवांगन, मुख्यालय से श्री दिग्विजय चुनेन्द्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत बिजली बिल मुक्ति हेतु 1 किलोवॉट से 10 किलोवॉट तक छतों के ऊपर लगने वाले सोलर पैनल से बिजली उपभोक्ताओं के घर के बिजली बिल में 90 प्रतिशत तक की कटौती हो सकती है। 3 किलोवॉट के सोलर सिस्टम की लागत 1 लाख 90 हजार रूपए, सरकार की सब्सिडी 78 हजार रूपए, प्लांट की शुद्ध लागत 1 लाख 12 हजार रूपए, माह में बिजली उत्पादन 400 यूनिट, प्रति यूनिट बिजली की दर 7 रूपए, बिजली बिल में कटौती प्रति माह 2800 रूपए, बिजली बिल में कटौती प्रतिवर्ष 33 हजार 600 रूपए, लगाई गई लागत की वापसी 3.5 वर्ष है। इसी तरह 6 किलोवॉट के सोलर सिस्टम की लागत 3 लाख 50 हजार रूपए, सरकार की सब्सिडी 78 हजार रूपए, प्लांट की शुद्ध लागत 2 लाख 72 हजार रूपए, माह में बिजली उत्पादन 800 यूनिट, प्रति यूनिट बिजली की दर 7 रूपए, बिजली बिल में कटौती प्रति माह 5600 रूपए, बिजली बिल में कटौती प्रतिवर्ष 67 हजार 200 रूपए, लगाई गई लागत की वापसी 4 वर्ष है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english