ब्रेकिंग न्यूज़

कृषक संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

- विकसित कृषि संकल्प अभियान 12 जून 2025 तक
दुर्ग/
छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड रायपुर के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चन्द्राकर ने 31 मई 2025 को बीज प्रक्रिया केन्द्र रुआबांधा जिला-दुर्ग में आयोजित कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत किया। इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 60 बीज उत्पादक कृषक विभिन्न ग्रामों से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कृषकों द्वारा अपने बीज उत्पादन कार्यक्रम के बेहतर तरीके से संपादन हेतु अपने विचार रखे गए। कृषक श्री दीपक चंद्राकर ग्राम औरी तथा पुरानिक साहू ग्राम रीवागहन द्वारा अपने उन्नत कृषि गतिविधियों सहित बीज उत्पादन कार्यक्रम लाभकारी संबंधी अपने अनुभव साझा किया गया।
इस अवसर पर महासमुंद के प्रगतिशील कृषक श्री शंकरलाल चंद्राकर एवं ग्राम उरला के कृषक श्री शंकरदास सोंधी द्वारा भी अपने उद्बोधन में कहा गया कि छ.ग. राज्य हेतु अनुशंसित फसलों के पुराने किस्म आज भी अधिक उत्पादन दे रहे हैं तथा कृषकों के बीज इन्हीं के समतुल्य नई किस्मों को भी कृषक भाइयों को अपनाना चाहिए। अध्यक्ष श्री चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में विभिन्न जिलों में स्थित बीज निगम के भ्रमण के दौरान कृषकों द्वारा इनके समक्ष रखी गई बिन्दुओं से उपस्थित कृषकों को अवगत कराया गया तथा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही बीज निगम के उत्पादक कृषकों हेतु उत्पादन अनुदान, प्रोत्साहन राशि तथा परिवहन अनुदान के दिशा में सार्थक कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर विकसित कृषि संकल्प अभियान जो कि 29 मई से 12 जून 2025 तक प्रधानमंत्री जी की मंशा अनुसार कृषकों से प्रत्यक्ष जुड़ाव एवं संवाद के माध्यम से देश की कृषि और किसान को सम्पन्न बनाने हेतु जारी हैै। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान मंच के माध्यम से किया गया। इनके द्वारा जिले के उपसंचालक कृषि दुर्ग को भी जिले के मांग के अनुरूप ही बीजों की मांग बीज निगम को इस प्रकार किया जाने का सुझाव दिया गया कि कोई भी बीज निगम के पास शेष न रहे। बीज बचत की स्थिति में बीज निगम को काफी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है।
अध्यक्ष श्री चन्द्राकर ने आज जिले के 6 समितियों में बीज भंडारण हेतु वाहनों को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया गया। बीज प्रक्रिया केन्द्र के गोदामों का अवलोकन किया जाकर कृषकों एवं उपस्थिति मीडिया कर्मी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बीज प्रबंधक श्री एस. के. बेहरा द्वारा अवगत कराया गया कि इस जिले के कृषकों द्वारा हमेशा उन्नत तथा अच्छी गुणवत्ता का बीज उत्पादन कार्यक्रम लिया जाता है। जिसके फलस्वरूप चालू खरीफ 2025 के दौरान इस प्रक्रिया केन्द्र से लगभग 3500 किंवटल बीज की आपूर्ति राज्य के अन्य जिलों हेतु किया जाकर इस जिले के मांग के विरूद्ध भी आसानी से बीज की पूर्ति की जा रही है। आज तक लगभग 80 प्रतिशत बीज जिले में भंडारण किया जा चुका है। इस गरिमामयी कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री संदीप भोई, जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति के अध्यक्ष श्रीमती नीलम चंद्राकर, महासमुंद जिले के प्रगतिशील कृषक श्री शंकरलाल चंद्राकर, देवेन्द्र चंद्राकर, सुरेश चंद्राकर सहित बीज निगम, बीज प्रमाणीकरण संस्था के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english