टीम प्रहरी निगम नगर निवेश ने अवैध कब्जो, आमापारा चौक में अवैध ठेलों, गुमटियों को हटाया
जोन 10 के मुख्य मार्गो, सड्डू, मोवा मार्ग में अवैध बैनर- पोस्टर हटाए
रायपुर/ रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप और जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार एवं नगर निगम अपर आयुक्त श्री पंकज के. शर्मा, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, सहायक अभियंता श्री आशुतोष सिंह, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं के मार्गनिर्देशन में टीम प्रहरी द्वारा नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी जोनों के नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा हेतु मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रो में अभियान चलाकर यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे हटाकर सडक यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाने कार्यवाही जारी है.
इस क्रम में आज टीम प्रहरी के अभियान के अंतर्गत नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम और नगर निगम जोन क्रमांक 9 के नगर निवेश विभाग एवं निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता की टीम ने जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के निर्देश पर उप अभियंता श्री अबरार खान की उपस्थिति में जोन 9 क्षेत्र में विधानसभा मार्ग में शंकर नगर टर्निंग से जीरो पॉइंट विधानसभा मुख्य मार्ग तक लगातार दूसरे दिन अभियान चलाकर सड़क पर कब्जा जमाकर व्यवसाय कर रही अवैध गुमटियों को हटाकर विधानसभा मार्ग में सुगम और सुव्यवस्थित सड़क यातायात जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से कायम किया. टीम प्रहरी के अभियान के अंतर्गत नगर निवेश मुख्यालय उड़न दस्ता और सम्बंधित जोन के नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा आज पचपेड़ीनाका मुख्य मार्ग को अवैध कब्जोँ से मुक्त कर सुगम यातायात कायम किया गया. वहीं आमापारा चौक में सड़क मार्ग से अवैध ठेलों और गुमटियों को हटाने की कार्यवाही की गयी. नगर निगम जोन 10 क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गो में और सड्डू और मोवा मुख्य मार्ग में मार्ग विभाजकों के मध्य चौक - चौराहों में, विद्युत पोलों में लगाए गये अवैध बैनरों और पोस्टरों को हटाने की कार्यवाही की गयी. टीम प्रहरी का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Leave A Comment