स्टेट किक बाक्सिंग में संत ज्ञानेश्वर स्कूल के योगेश ने जीता गोल्ड
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय (एसडीवी) के छात्र योगेश कुमार यादव ने 12वीं छत्तीसगढ़ स्टेट चिल्ड्रन कैडेट एंड जूनियर किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। 11वीं के छात्र योगेश की इस सफलता पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले, सचिव चेतन दंडवते सहित समूची कार्यकारिणी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि 12वीं छत्तीसगढ़ स्टेट चिल्ड्रन कैडेट एंड जूनियर किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन जूनियर क्लब सीएसईबी कोरबा ने सीएमए किक बाक्सिंग एकेडमी कोरबा में किया। स्पर्धा में एसडीवी के योगेश कुमार यादव ने अंडर-17 (65 किलो) स्पर्धा में कोरबा के दीपक साहू और सरगुजा के डी मेंडिस को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही योगेश ने म्यूजिकल टीम इवेंट में भी सिल्डर मेडल पर कब्जा जमाया।
Leave A Comment