ब्रेकिंग न्यूज़

संस्कृतिधानी बिलासपुर मे भरत नाट्य महोत्सव का आगाज 1 जून से

बिलासपुर/ सिम्स ऑडिटोरियम में “भरत नाट्य महोत्सव” का आयोजन 1 जून से 3 जून 2025 तक सिविक ऑडिटोरियम, बिलासपुर (छ.ग.) में किया जा रहा है। यह महोत्सव प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होगा। तीन दिवसीय इस सांस्कृतिक महोत्सव में नाटक, नृत्य, गीत-नाटिका और विचार-विमर्श के विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी, जिसमें कला प्रेमियों, नाट्यकर्मियों व साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज होगी।
1 जून 2025 (रविवार)
उद्घाटन समारोह एवं स्मारिका विमोचन
कार्यक्रम की शुरुआत नाटक "राजा राजपाल मक्कमल्लू" से होगी, जिसके लेखक व निर्देशक हैं भरत वेद। यह नाटक समाज की ज्वलंत स्थितियों पर व्यंग्यात्मक और विचारोत्तेजक दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगा।
विशिष्ट अतिथि - 
इस दिन समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख अतिथियों में विधायक श्री सुशांत शुक्ला, विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक, अवर सचिव रुचि शर्मा (संस्कृति, पर्यटन एवं गृह विभाग), समाजसेवी प्रवीण झा, तथा खाद्य विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी श्री भागवत जायसवाल प्रमुख हैं।
 2 जून 2025 (सोमवार) - 
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ:
 गीत-नाटिका: "पेड़ का दर्द"
लेखक: भरत वेद | निर्देशन: श्री कुमार
 भाव नृत्य:
प्रस्तुति: ज्योति श्री वैष्णव (अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना)
लेखन व परिकल्पना: भरत वेद
 नाटक: "बड़े भाईसाहब"
प्रेमचंद की अमर कहानी पर आधारित नाट्य प्रस्तुति
निर्देशन: राहुल कुलश्रेष्ठ (भोपाल)
मुख्य अतिथि:
डॉ. रमनेश मूर्ति (अधिष्ठाता, सिम्स बिलासपुर), वरिष्ठ नवगीतकार डॉ. अजय पाठक, नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, चेम्बर ऑफ कॉमर्स चेयरमैन श्री संजय दुबे, कवयित्री श्रीमती रश्मिलता मिश्रा, एवं जनपद सीईओ श्री हिमांशु गुप्ता।
3 जून 2025 (मंगलवार)--
विचार सत्र :-
विषय: रंगमंच एवं नाटक की चुनौतियां व आयाम
मुख्य वक्ता: डॉ. वीरेन्द्र सोनी (नाट्य चिंतक) एवं सुशील विपुल (राष्ट्रीय रंगकर्मी)
नाट्य प्रस्तुति:
पेड़ गेस्ट – श्रीमती अनू की कहानी पर आधारित
निर्देशक: आयांश मिश्रा (रायपुर)
सम्मान समारोह:
समारोह के अंतिम दिन संरक्षकों एवं रंगकर्मियों का सम्मान किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि:
श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव (प्रदेश महामंत्री, भाजपा), श्री किरणपाल सिंह चावला (संस्थापक, अभय विद्या वेली स्कूल), समाजसेविका डॉ. भारती भट्टाचार्य, साहित्यकार डॉ. एल.के. यादव, एवं श्री शिव सिंह (डिवाइन करियर एजुकेशन)।
आयोजन समिति :
 डॉ. आनंद कश्यप – अध्यक्ष, आदर्श कला मंदिर
 श्री कुमार – सचिव, आदर्श कला मंदिर
 सुगीत शर्मा – श्लोक-ध्वनि फाउंडेशन
  यह भरत नाट्य महोत्सव बिलासपुर में रंगमंच की रचनात्मक ऊर्जा को समर्पित एक अनूठा प्रयास है, जो सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने और कलाकारों को मंच देने का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसके संयोजक समिति आदर्श कला मंदिर बिलासपुर है। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english