नगर निगम ने पंडरी कपड़ा मार्केट में सड़क की ओर शटर खोलकर यातायात बाधित कर रही 19 दुकानों में सीलबंदी की
रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 2 नगर निवेश विभाग नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम द्वारा यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में नगर निगम जोन 2 के अंतर्गत शहीद हेमू कालाणी वार्ड के तहत पंडरी कपड़ा बाजार में सड़क की ओर दुकान का शटर खोलकर सड़क यातायात बाधित कर रही 19 दुकानों में पुनः ताला लगाकर सीलबंदी करने की कार्यवाही स्थल पर जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के डोंगरे, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, कार्यपालन अभियंता श्री आशुतोष सिंह, श्री पी. डी.धृतलहरे, नगर निवेश उप अभियंता सुश्री अंजलि बारले सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में की गयी. सम्बंधित 19 दुकानों में दुकान की दोनों ओर शटर को खोला गया था, इसमें सड़क की ओर खोले गए शटर से सड़क यातायात में बाधा आ रही थी, जिसे हटाने अभियान चलाया गया. जानकारी दी गयी कि माननीय न्यायालय के आदेश के परिपालन में उक्त कार्यवाही नगर निगम रायपुर द्वारा की गयी.
Leave A Comment