अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
-उप्र से शराब लाकर नए साल में खपाने के प्रयास में था
वाड्रफनगर। बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक बलरापुर रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। पुलिस को 30 दिसंबर को ग्राम गश्त के दौरान मुखवीर के जरिए सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश राज्य से एक लाल रंग की मोटर सायकल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु बसंतपुर क्षेत्र में परिवहन करते आने वाला है। सूचना पर बसंतपुर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम शांतिपुर मे उक्त मोटर सायकल को उत्तर प्रदेश की ओर से आते देखकर रोका गया। मोटर सायकल चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम लवकुश पिता रामभरोस गुप्ता ग्राम पोखरा थाना बंभनी जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। आरोपी ने उक्त मोटर सायकल में सफेद रंग की बोरी में अंग्रेजी शराब गोवा 100 नग, एवं मैकडावल विस्की 23 नग, कुल 22.140 मिलिलीटर कीमती 18405 रूपये, को ग्राम पोखरा बभनी उत्तर प्रदेश से बसंतपुर थाना क्षेत्रांतर्गत लाकर बिक्री करना बताया। आरोपी से उक्त शराब का वैध कागजात पेश करने के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा कोई भी कागजात नहीं होना बताया। आरोपी के विरूद्ध थाना बसंतपुर में धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर मोटर सायकल एवं अंग्रेजी शराब को जप्त करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।
इस कार्यवाही में बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, उप निरीक्षक आर. एन. पटेल, सहायक उपनिरीक्षक मंजूरानी तिवारी, आरक्षक ज्ञानेश्वर राजवाड़े, गणेश कुमार शामिल रहे।
Leave A Comment