21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : इस वर्ष की थीम होगा ‘योगा संगम‘ एवं ‘‘हरित योग‘
गरियाबंद।, कलेक्टर श्री बीएस उइके ने सर्व संबंधितों को पत्र प्रेषित कर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने इस योग दिवस का आयोजन जिला स्तर, नगर मुख्यालय, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर योगा संयम एवं हरित योग आधारित थीम पर विभिन्न विभागों के समन्वय से गतिविधियां करने के निर्देश दिये हैै। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतर्गत पारंपरिक योग प्रथाओं के साथ-साथ पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान का क्रियान्वयन एवं युवा वर्ग को योग के प्रति जागरूक करते हुए अन्य गतिविधियों का आयोजन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम हरित योग है, जिसमें पर्यावरण मित्रवत् यथा पौधारोपण, बीज वितरण पौधो का संरक्षण आदि करना है। इसके लिए वन विभाग उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। युवाओं को योग केन्द्र के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को शामिल की जाय। इसके लिए स्कूल शिक्षा उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित अन्य संस्थाओं केे छात्र-छात्राओं, स्काउड गाईड, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर व अन्य युवाओं को भी शामिल कर कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। कार्यक्रम के सुचारु रुप से संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
Leave A Comment