संतोषी पारा में महिला समृद्वि बाजार हेतु 60 दुकानो का सर्वे
भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई के जोन क्रं. 03 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत महिला समृद्वि बाजार हेतु दुकानों का सर्वे किया गया। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर वार्ड क्रं. 33 संतोषी पारा में महिला समृद्वि बाजार के तहत 50 दुकान एवं मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 10 दुकान इस प्रकार कुल 60 दुकानों का सर्वे किया गया।
सर्वे के दौरान 37 परिवार निवासरत पाए गए एवं 20 परिवारों को प्रधामनंत्री आवास योजना के तहत आवेदन फार्म दिया गया। आज 05 परिवारों को आवेदन वितरण किया गया और फार्म भरकर निगम में जमा करने सूचित किया गया। वहीं 07 परिवारों द्वारा आवेदन फार्म लेने से इंकार किया गया। सर्वे के दौरान जोन आयुक्त सतीश यादव, आवास प्रभारी विद्याधर देवांगन, जोन सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन सहित योजना एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment