बारिश से पूर्व नालों एवं तालाबों की सफाई हेतु विशेष अभियान
भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई के जोन क्रमांक 02 वैशाली नगर अंतर्गत बारिश से पूर्व बड़े नालों की सफाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को निर्देशित किए है कि भिलाई क्षेत्र के सभी बड़े नालों एवं तालाबों की सफाई बारिश से पूर्व किया जाना है। निर्देश के परिपालन में गुरूद्वारा कालीबाड़ी चौंक से इंदू आई.टी. स्कूल पश्चिम भाग, घासीदास नगर बस्ती से बुद्व विहार एवं शांति नगर सड़क नम्बर 26 से इंदू आई.टी. स्कूल पूर्व भाग के नाले की सफाई चैन माउटिंग से करायी जा रही है। जिससे बारिश का पानी छोटे नाले से होते हुए बड़े नालो के माध्यम से निकासी हो सके। इस कार्य में जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा का विशेष योगदान शामिल है। आयुक्त पाण्डेय ने यह भी निर्देशित किए है कि निगम क्षेत्र के जितने भी तालाबों में जलकुंभी उगे हुए है, उसे सफाई कराकर निकलवा दिया जाए। जिससे बारिश के पानी से तालाबों को भरा जा सके। इसके लिए विशेष टीम लगाकर सफाई अभियान किया जाए।
Leave A Comment